बैन से बेफिक्र माहिरा खान करेंगी ब्लॉकबस्टर एंट्री
मुंबई : बॉलीवुड में पाकिस्तानी एक्टर्स के बैन के बाद एक्टर फवाद खान को श्याम बेनेगल की फिल्म में लीड रोल मिलता नजर आ रहा है। एक्ट्रेस माहिरा खान को शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म ‘रईस’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
लेकिन माहिरा जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर एक नई फिल्म में जलवे बिखेरने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें; भारत की इस लोकेशन पर पहली बार हुई ‘रॉक ऑन-2’ की शूटिंग
माहिरा की इस फिल्म का नाम ‘वरना’ है।
फिल्म में माहिरा लीड रोल में नजर आएंगी।
यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।
यह भी पढ़ें; कुशाल ने किया गौहर को लेकर खुलासा, कभी नहीं हो सकते एक
फिल्म महिलाओं और उनके अधिकारों पर बेस्ड होगी।
माहिरा ने फिल्म ‘बोल’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
इस फिल्म के डायरेक्टर शोएब मंसूर हैं।
शोएब अब ‘वरना’ से माहिरा को री-एंट्री देंगे।
शोएब मंसूर इंटरनेशनल लेवल के डायरेक्टर हैं, उनकी बनाई फिल्म ‘खुदा के लिए’ ने दुनिया भर में कई अवार्ड्स जीते थे।
‘वरना’ की कहानी एक ऐसे आदमी की है, जो महिलाओं कों अपनी आवाज बुलंद करने के लिए उन्हें उकसाता है।
महिलाओं को अपने हक के लिए आवाज उठाने के लिए प्रेरित करता है और कहता है खुदा के लिए बोल वरना…।