कुशाल ने किया गौहर को लेकर खुलासा, कभी नहीं हो सकते एक
मुंबई : फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 7 के कंटेस्टेंट कुशाल टंडन और गौहर खान के प्यार की शुरुआत इसी शो से हुई थी.
बिग बॉस के इस कपल ने काफी सुर्खियाँ बटोरी थी. लेकिन बाद में ये कपल अलग हो गया.
अब कुशाल ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड गौहर को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें; न सनी लियोनी, न शाहरुख खान… साल 2016 में ये एक्ट्रेस हुई सबसे ज्यादा सर्च
कुशाल ने कहा कि भले ही उनका ब्रेकअप हो गया हो लेकिन वह आज भी गौहर की इज्जत करते हैं.
लेकिन हमारा पैचअप नहीं हुआ है.
जो उनकी लाइफ से एक बार चला गया वो फिर से उनकी लाइफ का हिस्सा नहीं बन सकता है.
अतीत के साथ जीना मुश्किल होता है.
अब हम कभी एक नहीं हो सकते.
यह भी पढ़ें; फवाद के बाद अब रणबीर-ऐश्वर्या के इन इंटीमेट सीन पर बैन
कुशाल टंडन का ऐलान
कुशाल गौहर ही नहीं बल्कि सभी फीमेल की रिस्पेक्ट करते हैं.
कुशाल अपनी को-एक्ट्रेस की इज्जत के साथ उनका बहुत ख्याल रखते हैं.
कुशाल की को-एक्ट्रेस का मानना है कि वह महिलाओं का सम्मान करते हैं.
बीते दिनों कुशाल ने ‘बेहद’ के सेट पर अनेरी के ऊपर गरम चाय गिरने से बचाया था.
इस घटना में कुशाल का हाथ जख्मी हो गया था.