‘ओशंस 8’ की रिलीज़ डेट तय, जल्द शुरू होगी शूटिंग
लॉस एंजेलिस| वार्नर ब्रदर्स ने यह घोषणा की है कि ‘ओशंस 8’ आठ जून, 2018 को रिलीज़ होगी।
वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, गैरी रोज के निर्देशन वाली इस फिल्म में अभिनेत्री सैंड्रा बुलॉक मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें; लखनऊ के फेमस कबाब बुझाएंगे ‘इच्छाप्यारी नागिन’ की प्यास
इसमें केट ब्लैंचेट, ऐनी हैथवे, रिहाना, हेलेना बॉनहैम कार्टर, मिंडी कालिंग, सारा पॉलसन जैसे सितारे भी दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें; रास न आई गर्लफ्रेंड की पॉपुलैरिटी, टाइगर ने किया ब्रेकअप
बुलॉक का किरदार चोरों के एक गुट की अगुवा के रूप में होगा।
ओशंस 8 की स्टारकास्ट
फिल्म की शूटिंग जल्द ही न्यूयॉर्क में शुरू होगी।
‘ओशंस एट’ से पहले इस श्रृंखला की तीन फिल्में 2001, 2004 और 2007 में रिलीज हो चुकी है, जिनका निर्देशन स्टीवन सोडरबर्ग ने किया था।
इसमें जॉर्ज क्लूनी, ब्रैड पिट, मैट डैमन और जूलिया राबर्ट्स जैसे सितारे मुख्य भूमिका में थे।
तीनों फिल्मों ने दुनियाभर में 1.1 अरब डॉलर से अधिक की कमाई की थी।