लखनऊ के फेमस कबाब बुझाएंगे ‘इच्छाप्यारी नागिन’ की प्यास

इच्छाप्यारी नागिनलखनऊ : आपने इच्छाधारी नागिन के बारे में तो जरूर सुना होगा, पर हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी नागिन के बारे में जो इच्छाधारी नहीं बल्कि इच्छाप्यारी नागिन है. जी हाँ ये नागिन आपको डसेगी नहीं बल्कि आपके दुख दर्द दूर करेगी.

जी हाँ हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस प्रियल गौर की जो इन दिनों धारावाहिक ‘इच्छाप्यारी नागिन’  में नागिन का किरदार निभा रहीं हैं.

एक्ट्रेस प्रियल गौर शो के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंची.

यह भी पढ़ें; रास न आई गर्लफ्रेंड की पॉपुलैरिटी, टाइगर ने किया ब्रेकअप

प्रियल ने अपने शो और आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में लाइव टुडे से ख़ास बातचीत की.

प्रियल ने कहा कि भारतीय दकियानूसी विचारधारा के हैं और वह अपने कहे पर नहीं टिकते.

नागपंचमी के दिन नागों को दूध पिलायेंगे, उनकी पूजा करेंगे. जब वही सांप जब घर में या आस पास दिखे तो उसको डंडे से पीट पीटकर मार डालते हैं.

यह भी पढ़ें; शाहरुख, सलमान और आमिर के बाद अब दीपिका भी उठाएंगी ये कदम

उन्होंने कहा कि इस शो में हम समाज में साँपों को लेकर जो विचारधारा है, उसे बदलना चाहते हैं.

हमारा मकसद है लोगों तक ये सन्देश देना कि सांप हमें तब तक नहीं डंसता जब तक उसे हमसे खतरा न हो.

इस सीरियल में प्रियल कभी लड़की बन जाती है तो कभी नागिन.

यह भी पढ़ें; शिल्पा को लगा सदमा… जब अजय ने की ऐसी हरकत

लेकिन उन्हें असल ज़िन्दगी में साँपों से डर लगता है.

उन्होंने बताया, ‘शूट के दौरान एक बार असली सांप के साथ उन्हें शूट करना था. मैंने डायरेक्टर से रिक्वेस्ट किया कि हम दोनों के अलग अलग शॉट्स लें.’

इच्छाप्यारी नागिन की स्टोरी

इच्छा प्यारी नागिन एक प्यारी नागिन की अनूठी कहानी है, जिसका लक्ष्य धरती पर सांपों की छवि को बदलना है.

इसकी कहानी बिल्कुल अलग है और इसीलिए मैंने तुरन्त इस रोल के लिए हाँ कर दी क्योंकि ऐसा कॉन्सेप्ट अभी किसी सीरियल में नहीं दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें; इस एक्टर ने पहली फिल्म के लिए डेढ़ साल की मेहनत, लेकिन नहीं मिली फूटी कौड़ी

प्रियल ने बताया,  ‘मैं तो तबसे एक्टिंग कर रही हूँ जबसे मुझे एक्टिंग का मतलब भी नहीं पता था. मेरी मॉम चाहती थीं की मैं एक्टर बनूँ तो बस मैं उनका सपना पूरा कर रही हूँ. हालाँकि मैं इस फील्ड में आकर बहुत खुश हूँ और खुशकिस्मत हूँ कि मुझे अच्छे रोल्स भी मिल रहे और पहला सीरियल ही करने के बाद मुझे सीरियल में लीड रोल के ऑफर आने लगे हैं. फिल्मों में आने की बात को लेकर वह कहती हैं वैसे तो मैं रीजनल फिल्म्स कर रही हूँ पर हिंदी फिल्मों में आने का मौका मिला तो मैं विद्या बालन की बायोपिक करना चाहूंगी.’

अब भला ये कैसे हो सकता है कि कोई नवाबों की नगरी लखनऊ आए और यहाँ के मशहूर कबाब न चखे.

प्रियल ने बताया,‘वैसे तो मैं लखनऊ पहली बार आयी हूँ पर यहाँ मेरे कई रिश्तेदार रहते हैं. समय की कमी के कारण, मैं किसी से मिल नहीं पाऊँगी. लेकिन समय निकालकर यहाँ के मशहूर कबाब जरूर खाऊँगी.’

 

LIVE TV