नई होंडा ब्रियो फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, जानें खूबियां और कीमत

ब्रियो फेसलिफ्टनई दिल्ली। होंडा की कार के दिवानों के लिए खुशखबरी। होंडा ने मंगलवार को भारत में ब्रियो फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। ब्रियो को सबसे पहले साल 2011 में लॉन्च किया गया था। इस बार इस कार में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा कार की इंटीरियर में भी कई नई चीजें देखने को मिलेंगी।

जानें क्या मिलेगा नई ब्रियो फेसलिफ्ट में

होंडा ब्रियो फेसलिफ्ट में नया हाई-ग्लॉस ब्लैक और क्रोम फिनिश फ्रंट ग्रिल और नया बंपर लगाया गया है। कार के पिछले हिस्से में नई टेल लाइट, नया टेल गेट स्पवॉयलर और हाई-माउंटेड एलईडी स्टॉप लैंप लगाया गया है। कार की केबिन में नज़र डालें तो ये होंडा अमेज़ की तरह ही दिखती है। इसमें प्रीमियम दिखने वाला इंस्ट्रूमेंट पैनल, नया ट्रिपल एनालॉग स्पोर्टी मीटर लगाया गया है।

ब्रियो फेसलिफ्टहोंडा ब्रियो फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर i-VTEC इंजन लगा है जो 87 बीएचपी का पावर और 109एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ये कार 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ये कार 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। ये कार पांच रंगों में उपलब्ध होगी।

नई ब्रियो फेसलिफ्ट की कीमत

सेफ्टी के लिए कार में डुअल एसआरएस एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, सीट बेल्ट प्रीटेंशनर और इम्पैक्ट मिटिगेटिंग हेडरेस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, ये सारे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर उपलब्ध नहीं है। होंडा ब्रियो फेसलिफ्ट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.69 लाख रुपये रखी गई है।

 

LIVE TV