जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी सेना ने लगातार 12वें दिन संघर्ष विराम (सीजफायर) का उल्लंघन किया है। 5 और 6 मई की रात को कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई। भारतीय सेना ने इसका सटीक और कड़ा जवाब दिया।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने एलओसी के पार अपनी चौकियों से भारतीय अग्रिम चौकियों और सीमावर्ती गांवों को निशाना बनाया। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 12 दिनों में पाकिस्तान ने कुपवाड़ा, बारामुला, उड़ी, अखनूर सहित कई सेक्टरों में करीब 40 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। इससे सीमावर्ती गांवों में दहशत का माहौल है।
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में खौफ
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, के बाद से पाकिस्तान भारत की जवाबी कार्रवाई के डर से बेचैन है। हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। पाकिस्तान को आशंका है कि भारत सर्जिकल स्ट्राइक या उससे भी बड़े ऑपरेशन के जरिए हमले का बदला ले सकता है।
आतंकियों ने की थी 26 लोगों की क्रूर हत्या
पहलगाम की बायसरन घाटी में आतंकियों ने सेना की वर्दी में आकर पर्यटकों से उनका धर्म और परिचय पत्र पूछा, फिर अंधाधुंध गोलीबारी कर 26 लोगों की हत्या कर दी। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई सख्त कदम उठाए, जिनमें सिंधु जल संधि का निलंबन, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करना और अन्य पाबंदियां शामिल हैं। इन कदमों ने पाकिस्तान की बेचैनी बढ़ा दी है।