पाकिस्तान ने की कश्मीरी मानवाधिकार कार्यकर्ता को रिहा करने की माँग
इस्लामाबाद| पाकिस्तान ने मंगलवार को कश्मीरी मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज की ‘अवैध हिरासत’ को जारी रखने की कड़ी निंदा करते हुए भारत से बिना शर्त उन्हें जल्द रिहा किए जाने का आग्रह किया। एक बयान में पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि परवेज को कठोर कानून ‘जन सुरक्षा अधिनियम’ के तहत गिरफ्तार किया गया है।
पाकिस्तान ने किया आग्रह
इसमें कहा गया है कि अदालत द्वारा छोड़ने के आदेश के बावजूद “परवेज को अवैध रूप से हिरासत में रखा गया है। ”
एमनेस्टी इंटरनेशनल जैसे मानव अधिकार संगठनों ने भारत से परवेज की शीघ्र और बिना शर्त रिहाई का अनुरोध किया है।
बयान में कहा गया है कि परवेज एशियन फेडरेशन अगेंस्ट इनवालंटरी डिसएपीरेंसेज (एएफएडी) के अध्यक्ष और जम्मू एवं कश्मीर के नागरिक समाज गठबंधन (जेकेसीसीएस) के कार्यक्रम समन्वयक हैं जिसने बीते साल ‘आईओके ( भारतीय कब्जे वाले कश्मीर) में भारतीय बलों द्वारा किए गए मानव अधिकार उल्लंघन’ से संबंधित एक रिपोर्ट जारी की थी।