दिल्ली में जहरीली हवा जारी रहने के कारण केंद्र ने पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माना किया दोगुना
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और उसके आस-पास के इलाकों में बढ़ते प्रदूषण के बीच केंद्र सरकार ने गुरुवार को किसानों पर लगाए जाने वाले जुर्माने को दोगुना कर दिया है। पर्यावरण मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, दो एकड़ से कम ज़मीन वाले किसानों को 5000 रुपये का पर्यावरण मुआवज़ा देना होगा, जबकि जिन किसानों के पास दो एकड़ या उससे ज़्यादा लेकिन पाँच एकड़ से कम ज़मीन है, उन्हें 10,000 रुपये का पर्यावरण मुआवज़ा देना होगा।
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पांच एकड़ से अधिक भूमि वाले किसानों को 30,000 रुपये का पर्यावरण मुआवजा देना होगा। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 400 से अधिक रहा है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली का औसत एक्यूआई ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बना हुआ है, वहीं आनंद विहार, मुंडका, नजफगढ़ समेत कई इलाकों में वायु प्रदूषण अधिक देखा जा रहा है।
उच्च AQI की समस्या के अलावा, सफेद झाग के साथ यमुना के जहरीले पानी ने भी लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को नदी में बढ़ते प्रदूषण के कारण यमुना घाटों पर अनुष्ठान करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।