बदायूं :बदायूं में भीषड़ सड़क हादसा, छह लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में गुरुवार को एक बहुत ही दर्दनाक हादसा हो गया । तेज रफ्तार मैक्स ने सवारियों से भरे एक ऑटो को टक्कर मार दी।

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में गुरुवार को एक बहुत ही दर्दनाक हादसा हो गया । तेज रफ्तार मैक्स ने सवारियों से भरे एक ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो में सवार 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर लोग एक ही परिवार के थे। परिवार दिल्ली से दिवाली मनाने घर जा रहा था. रास्ते में वाहन की टक्कर हो गई, जिसमें दो महिलाओं, दो बच्चों और दो युवकों की मौत हो गई.

हादसे की सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पहुंचे। घटनास्थल पर अधिकारियों द्वारा स्थानीय लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली गई। उसके बाद हादसे में मरने वाले लोगों के शवों को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में पांच लोग घायल हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दुर्घटना में मैक्स पिकअप सवार बरेली जिले के भमोरा थाना क्षेत्र स्थित ककरी गांव के रहने वाले कन्हीं, उनकी पत्नी कुसुम, सात साल की बेटी सीनू, छह साल का बेटा कार्तिक व उझानी कोतवाली के मिर्जापुर गांव के रहने कप्तान सिंह की पत्नी पाना कुमारी व अतुल पुत्र नरसिंग की मौत हो गई। कप्तान सिंह व आकाश सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएम ने बताया कि दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन घायलों का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

LIVE TV