पाकिस्‍तान के खिलाफ अंतिम जीत हमारी होगी

कोझिकोड। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि पिछले सप्ताह उरी में हुआ आतंकवादी हमला को परिणाम नहीं है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई की शुरुआत है। शाह ने कहा कि भारत इस लड़ाई में आखिरकार सफल होगा। शाह यहां भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

आतंकवाद के खिलाफ

उन्होंने पाकिस्तान की निंदा करते हुए और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जीतने की शपथ लेते हुए उरी में हुए आतंकवादी हमले पर एक बयान भी जारी किया।

शाह ने बयान में कहा, “लंबी लड़ाई है, जो हम पर हमारे पड़ोसी देश द्वारा थोपी गई है। उरी हमला पड़ाव मात्र है, परिणाम नहीं। अंतिम जीत हमारी होगी।”

उरी आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए शाह ने कहा कि भाजपा ने हमले को बेहद गंभीरता से लिया है।

उन्होंने कहा, “हमारे जवानों ने आतंकवादी हमलों के 17 प्रयास नाकाम कर दिए और उरी हमला इसी हताशा का परिणाम है।”

शाह ने कहा, “आतंकवाद के खिलाफ यह लड़ाई कितनी भी लंबी चले, हम लड़ने के लिए तैयार हैं और जीत हमारी होगी।”

शाह ने देश की जनता और सभी राजनीतिक दलों से भारत सरकार का समर्थन करने की अपील भी की।

LIVE TV