उत्तर प्रदेश में अगले 2 दिन बारिश और आंधी-तूफान की संभावना, 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में पिछले महीने में सामान्य से भी कम बारिश हुई, इसी बीच राजधानी लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विभाग केंद्र ने अगले 2 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में अगले 2 दिनों तक अलग-अलग जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसी के साथ मौसम विभाग ने 16 राज्यों में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 8 और 9 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में वाराणसी, प्रयागराज, सहारनपुर, जौनपुर, इटावा, भदोही, आजमगढ़, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया शामिल है। इसके अलावा प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उसके आस पास के जिलों में भी बारिश हो सकती है। इसी के साथ IMD ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड क्षेत्र के कई जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलो में 8 और 9 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश के अलावा मौसम विभाग ने 16 राज्यों में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इनमें उत्तराखंड, असम, नागालैंड, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, आंध्र प्रदेश, झारखंड, सिक्किम, मिजोरम, ओडिशा,पश्चिम बंगाल,त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्य शामिल है।

LIVE TV