रामदेव ने किया पहलवानो का समर्थन, कहा बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाना चाहिए

योग गुरु रामदेव ने भारत के शीर्ष पहलवानों का जंतर-मंतर पर कई हफ्तों से विरोध कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को समर्थन दिया है।

रामदेव ने पहलवानो के समर्थन में बात करते हुए कहा की ह बहुत ही शर्मनाक बात है कि देश के पहलवान जंतर-मंतर पर बैठे हैं और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर यौन दुराचार का आरोप लगा रहे हैं। ऐसे व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए। दिल्ली पुलिस द्वारा उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद भी सिंह को गिरफ्तार नहीं किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा “मैं केवल एक बयान दे सकता हूं। मैं उसे (जेल में) बंद नहीं रख सकता।

बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विनेश फोगट और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित शीर्ष पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं।

LIVE TV