‘…इसीलिए पुलिस की कस्टडी में गोलियां मारकर चले जाते हैं’ अतीक अहमद की हत्या पर ओवैसी ने मंच से दिया बड़ा बयान
मुरादाबाद: यूपी निकाय चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने मुरादाबाद में चुनावी सभा को संबोधित किया। अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर ओवैसी ने यहां भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि तुम लोगों(मुसलमानों) को ताकत को पहचानना होगा।
ओवैसी ने कहा कि तुम्हारी कोई अहमियत, कीमत नहीं है। तुम्हारी कोई ताकत और पहचान नहीं है। इसीलिए पुलिस की कस्टडी में आकर गोलियां मारकर चले जाते हैं। अगर तुम में ताकत, जेहाद और सियासी सहूर होता तुम इन तमाम चीजों से उठकर अपने नेता को बनाते तो कोई माई का लाल सोचता नहीं था कि किसी को गोली मारने से। और अफसोस है कि तुम मेरी इस बात पर ताली बजा रहे हो। देखो बेबसी देखो आपको। मैं आपसे ताली बजाकर कहने के लिए नहीं कह रहा। आप यहां से पैगाम लेकर जाए कि 4 तारीख को आपको वोट देना है आपको अपनी ताकत बतानी है। लोकतंत्र में जब तक आप अपनी कीमत नहीं बताएंगे तब तक कोई आपकी इज्जत नहीं करता। इनको मालूम है बेचारे टोपी पहनने वाले कहां जाएंगे। इनको योगी और मोदी का नाम ले लो तो ये दौड़कर वोट देने जाएंगे।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अब तो हद हो गई है महिलाओं को दिखाया जा रहा है लेडी डॉन। कुछ तो शर्म करो। अब क्या बाकी रह गया। अब तो आप 6 साल के बच्चों को दिखाकर कहेंगे यह चाइल्ड डान है। ओवैसी ने यह हमला मुरादाबाद में सभा के दौरान दिया।