लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बचाई यात्रियों की जान, 1 किमी तक घिसटती रही इंजन में फंसी बाइक
वाराणसी: सारनाथ से मऊ जा रही ट्रेन के इंजन में कादीपुर स्टेशन से बाइक फंस गई। इंजन में बाइक फंसने के बाद वह तकरीबन 1 किलोमीटर तक घिसटती रही। इस बीच लोको पायलट ने सूझबूझ से काम लिया और बड़ा हादसा टल गया। लोको पायलट के द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। इसके बाद इंजन में फंसी हुई बाइक को कटर की मदद से काटकर अलग किया गया।
इस घटना को लेकर लोको पायलट की ओर से कादीपुर स्टेशन पर शिकायत की गई है। लोको पायलट की शिकायत पर आरपीएफ के द्वारा अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया गया कि कादीपुर स्टेशन से पहले एक व्यक्ति के द्वारा ट्रैक से बाइक निकाली जा रही थी। ट्रेन को आता देखकर युवक हड़बड़ा गया और उसकी बाइक का पिछला पहिया ट्रैक में फंस गया। पहिया ट्रैक में फंसने के बाद ट्रेन को करीब देखकर बाइक सवार व्यक्ति वाहन को वहीं पर छोड़कर भाग गया। केस दर्ज करने के बाद आरपीएफ बाइक के नंबर के आधार पर उसके मालिक की खोजबीन में लगी हुई है।