IPL: राजस्थान के रॉयल्स से भिड़ेंगे लखनऊ के जायंट्स, पटरी पर लौटना चाहेगी राहुल की टीम
राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 26वें मैच में बुधवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। रॉयल्स ने टूर्नामेंट में अब तक पांच में से चार मैच जीते हैं और अंक तालिका में पहले स्थान पर है। वे गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अपना पिछला गेम जीतकर आ रहे हैं।
सुपर जायंट्स ने पांच में से तीन गेम जीते हैं और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना पिछला गेम गंवा दिया। सुपरजायंट्स केएल राहुल के अर्धशतक के दम पर 159 रन ही बना सका। सैम करन ने चार ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे और टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे। सिकंदर रजा ने अपना पहला आईपीएल अर्धशतक जमाकर टीम को दो विकेट से जीत दिलाई। रजा को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था।
के एल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम जीत से वापस लय में लौटने को देखेगी, टीम की गेंदबाज़ी थोड़ी कमज़ोर दिखाई दे रही है। राजस्थान के बल्लेबाज़ लखनऊ की कमज़ोर दिख रही बल्लेबाज़ी का फायदा उठाने को देख सकते है। जोस बटलर, संजू सेमसन और हेटमायर जैसे दिग्गजों से सजी टीम अकेले दम पर अच्छे से अच्छे गेंदबाज़ी आक्रमण को ढेर कर सकती है। लखनऊ की बल्लेबाज़ी की बात करें तो पिछले मैच में राहुल की शानदारी पारी के बदौलत पंजाब के खिलाफ लखनऊ एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच पाई थी।
लखनऊ के कप्तान अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए बड़ा स्कोर करने को देखेंगे। राजस्थान की गेंदबाज़ी ने अब तक सबको चौका कर रखा है।
संजू सेमसन और के एल राहुल के बीच भी अच्छी कप्तानी करने की प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।