ईरान में मसालों की तरह मिट्टी खाते हैं लोग, जानिए आखिर क्या है इसके पीछे की वजह

इस दुनिया में अजूबों की कमी तो नहीं है, इसी कड़ी में आज हम आपको एक अजीबोगरीब पहाड़ के बारे में बताते है जिसकी मिट्टी का इस्तेमाल व्यंजनों में मसालों की तरह किया जाता है। साथ ही लोगों का मानना है कि, इस पहाड़ की मिट्टी काफी ज्यादा स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होती है। दरासल ये अजीबोगरीब पहाड़ ईरान के होरमूज आइलैंड पर मौजूद है  

। खूबसूरत पहाड़ों की वजह से यह आईलैंड लोगों के लिए बेहद खास है। इस पहाड़ की मिट्टी रंग-बिरंगी होती है और इसलिए दुनिया इसे रैनबो आइलैंड के नाम से जानती है और यहां आने वाले सैलानी इस मिट्टी को चखने से पहले हिचकिचाते हैं।

मिट्टी में पाए जाते हैं 70 तरह के खनिज

बता दें कि दुनिया को अपनी खूबसूरती से आकर्षित करने वाला ये पहाड़ फारस की खाड़ी में स्थित है | इसके अलावा यहां की मिट्टी में भरपूर मात्रा में खनिज पाई जाती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां की मिट्टी में बहुत ज्यादा आयरन और लगभग 70 तरह के अलग-अलग खनिज पाए जाते हैं। इसके अलावा यहां नमक के टीले मौजूद है इतना ही नहीं इस पहाड़ के ऊपर शेल, मिट्टी और आयरन मोटी परत जमी हुई है जो दिखने में काफी रंग-बिरंगे नजर आते हैं यह दुनिया का एकमात्र ऐसा द्वीप है जहां खाने योग्य पहाड़ हैं। 

वहीं ब्रिटिश जियोलॉजीकल ने डॉ कैथरीन गुडइनफ इसका सर्वे किया और इस जगह को लेकर सबसे सटीक रिपोर्ट दुनिया के सामने रखी। जहां इन पहाड़ियों को लेकर गुडइनफ का कहना है कि, करोड़ों साल पहले फारस की खाड़ी और उसके आसपास उथले सागरों में नमक की मोटी पर बन गई थी। इन परतों का धीरे-धीरे टकराव हुआ और यहां की समृद्ध खनिज भी इसमें मिल गई और ये पूरा भूभाग रंगीन हो गया।

LIVE TV