यूपी में हर दिन चढ़ रहा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में अब गर्मी का असर देखने को मिल रहा है, फरवरी के महीने में ही पारा अब तेजी से ऊपर की ओर बढ़ने लगा है, यूपी में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। फरवरी खत्म नहीं हुई और अभी से पारा तेजी से ऊपर की ओर बढ़ने लगा है। प्रदेश में फिलहाल सुबह और शाम हल्का सर्द मौसम है, फिलहाल सुबह और शाम हल्का सर्द मौसम है तो वहीं दोपहर में तेज धूप निकल रही है, जिसकी तपिश अब महसूस होने लगी है, कुछ दिनों पहले जो धूप अच्छी लगती थी अब उसमें बैठना मुश्किल होने लगा है। 

फरवरी में बढ़ने लगा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में अगले एक हफ्ते मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है, प्रदेश में अब धीरे-धीरे पारा ऊपर की ओर चढ़ना शुरू हो गया है। वहीं दोपहर में तेज धूप निकल रही है।राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है तो वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है। 

फरवरी के आखिरी हफ्ते तक गर्मी से फिलहाल राहत मिलने की संभावना नहीं है, शुक्रवार को मेरठ में तापमान 15 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। वहीं नोएडा में पूरे दिन मौसम साफ रहने का अनुमान है, नोएडा और गाजियाबाद में तेज धूप होने से गर्मी का असर दिख सकता है। गाजियाबाद का तापमान 16 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। नोएडा में तापमान 15 से 31  डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। 

LIVE TV