मंहगा पड़ा पेट्रोल लेकर मुंह से आग निकालने का स्टंट, चेहरे पर लग गई आग फिर…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़का मुंह में पेट्रोल लेकर आग की लपट निकाल रहा होता है, तभी उसके मुंह में आग लग जाती है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई यूजर्स ने शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने इसे शेयर किया है और इस वीडियो में दिख रहा है कि कोई प्रोग्राम चल रहा है और कुछ लड़के एक स्टेज बनाकर उस पर चढ़े हुए हैं। इसी बीच एक लड़के को पता नहीं क्या सूझा उसने अपने मुंह में पेट्रोल भर लिया।
मुंह में पेट्रोल भरकर आग लगाई
जैसे ही उसने पेट्रोल भरकर आग लगाई उसके चेहरे पर ही आग लग गई. उसे तब भी नहीं लगा कि आग सच में लग गई लेकिन बुझाने के बाद भी नहीं बुझी तो पास खड़े लोगों ने बुझाने की कोशिश की तब जाकर आग शांत हुई। इसके बाद उस लड़के ने दोबारा ऐसी कोशिश नहीं की क्योंकि ड्रैगन बनने के चक्कर में लड़का अपना ही चेहरा झुलसा बैठा।
एक हाथ में चिंगारी ले रखी थी
फिलहाल इंस्टाग्राम पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. हैरानी की बात यह है कि लड़के के एक हाथ में चिंगारी ले रखी थी और दूसरे हाथ से पेट्रोल का बोतल लिया और अपने मुंह में उड़ेल दिया, लेकिन जैसे ही आग उगलने की कोशिश की वो पेट्रोल चेहरे पर फैल गया और आग ने चेहरे को अपनी चपेट में ले लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।