BCCI का ऐतिहासिक फैसला, पुरुष और महिला क्रिकेटरों के लिए मैच फीस समान, जय शाह ने दी जानकारी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 27 अक्टूबर को ऐतिहासिक फैसला किया। बोर्ड ने एक नई पॉलिसी लागू की है। जिससे अब महिला और पुरुष खिलाड़ियों को बराबर मैच फीस मिलेगी। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने मैच फीस को लेकर लिए गए ऐतिहासिक फैसले का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया। उन्होंने दो ट्वीट किए हैं. इसमें बताया कि बीसीसीआई महिला खिलाड़ियों के लिए वेतन इक्विटी पॉलिसी लागू कर रही है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई ने भेदभाव से निपटने की दिशा में पहला कदम उठा लिया है. हम महिला क्रिकेटर्स के लिए वेतन इक्विटी नीति लागू कर रहे हैं. पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी, क्योंकि हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं।”

आगे उन्होंने लिखा, ”महिला क्रिकेटरों को उनके पुरुष समकक्षों के समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा. टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख रुपये और T20I के लिए 3 लाख रुपये दिए जाएंगे. जय हिंद”

अगर महिला खिलाड़ियों की अभी मिल रही मैच फीस की बात करें तो यह औसतन 20 हजार रुपये हैं। यह सीनियर महिला टीम की फीस है, जो कि पुरुष क्रिकेट में अंडर-19 के खिलाड़ियों के बराबर है. जबकि सीनियर पुरुष टीम के खिलाड़ी हर रोज करीब 60 हजार रुपये की कमाई करते हैं। लिहाजा महिला और पुरुष टीम के खिलाड़ियों के बीच मैच फीस का भारी अंतर था. इसे अब खत्म कर दिया गया है।

यूपी की शिक्षा मंत्री ने पीएम मोदी को बताया भगवान का अवतार, बोलीं- ‘वो जीवनभर प्रधानमंत्री…’

चूरन वाले 200 के नकली नोट से दिया किराया, खाया पिया और रामलीला देखने कानपुर से उन्नाव पहुंचे 3 तीन बच्चों की अजब कहानी

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बोले- अनुप्रिया पटेल के पैर छूने के लिए कटवानी पड़ती है 1 लाख और 26 हजार की रसीद

रूस-यूक्रेन युद्ध में ऋषि सुनक किसके साथ, ब्रिटेन PM के सामने ये चुनौती

LIVE TV