
शकुन्तला
राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘ऊंचाई’ का इन्तजार दर्शक बेसब्री से कर रहे है। इस फिल्म में एक साथ बॉलीवुड के सात बड़े सितारे स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी के अनूठे चरित्र के पोस्टर लांच ने फिल्म को ले कर एक लहर बना दी है। इसके बाद मेकर्स ने आज इस फिल्म का दुसरा पोस्टर लांच कर अपनी फिल्म से जुड़ी एक और कास्ट का खुलासा किया गया है। इस पोस्टर में फिल्म की फीमेल लीड का चेहरा दिख रहा है जो कोई और नहीं अपने समय की मशहूर अभिनेत्री सारिका है। इस फिल्म से सारिका 47 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रही है। इससे पहले साल 1975 में आई राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘गीत गाता चल’ में वो सचिन के साथ दिखी थी।

फिल्म ‘ऊंचाई’ के हर चरित्र पोस्टर को उनके खास मित्रो ने लॉंच किया है जो राजश्री की ओर से एक बड़ी पहल है। फिल्म के प्रमोशन के इस खास चाल को आगे बढ़ते हुए सारिका का पोस्टर अभिनेत्री किरण खेर ने लांच किया। किरण खेर ने अपने सोशल मीडिया पर सारिका के कैरैक्टर पोस्टर को शेयर करते हुए उन्हें ढेर सारे बधाइयां दी हैं।
उनके पोस्टर लुक की बात करें तो, दो स्टिल फ्रेम हैं, जिसमे एक ओर वह अपने बैकपैक के साथ ट्रेक ट्रेल पर है। दूसरी ओर, हम उन्हें बर्फीले पहाड़ों के बीच देखते हैं, जहाँ उन्होंने सिर को दुपट्टे से ढका हुआ है, और उनकी सुंदर, भूरी-भूरी आँखें मानों एक आध्यात्मिक दुनिया की तलाश में है। इस पोस्टर की टैगलाइन पर एक अलग रूप है। इसमें लिखा है- रिडेम्पशन ही उनकी एकमात्र प्रेरणा हैं। जहां ये पता चल रहा हैं कि अब तक जहां दोस्ती एकमात्रा प्रेरणा थी वही ऊँचाई,एक छुटकारे की भी कहानी हैं।
इस फिल्म के निर्माण के साथ राजश्री प्रोडक्शन हाउस ने 75 गौरवशाली वर्ष पूरे किये है, ‘ऊंचाई’ इस प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित 60 वीं फिल्म है। कहानीकार सूरज आर बड़जात्या द्वारा निर्देशित, उनके सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए उनकी मेगा कास्ट में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, सारिका, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा शामिल हैं। डैनी डेन्जोंगपा और नफीसा अली सोढ़ी द्वारा महत्वपूर्ण प्रदर्शन भी स्टोर में है। फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन के अपने अंतिम चरण में है। यह फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।