UP: गैर-सरकारी मदरसों का सर्वे हुआ पूरा, सरकार को सौंपी जाएगी 25 अक्टूबर को 11 पॉइंट की रिपोर्ट
UP: उत्तर प्रदेश सरकार गैर-सरकारी मदरसों को लेकर लगातार गंभीर है, इसी कड़ी में प्रदेश की यूपी सरकार ने मदरसों का सर्वे कराया है, सर्वे रिपोर्ट जल्द ही सरकार को सौंप दी जाएगी। बताया जा रहा है कि 5 अक्टूबर को पूरे हुए सर्वे की रिपोर्ट तीन दिन बाद यानी 10 अक्टूबर को जिला अधिकारियों को और फिर उसके बाद 25 अक्टूबर को यूपी सरकार को सौंपी जाएगी।
प्रदेश में 14,513 मान्यता प्राप्त मदरसे
UP: आपको बता दें कि योगी सरकार लगातार मदरसों को प्राथमिकता में लिए हुए है. मदरसों में छात्रों की पढ़ाई पर भी लगातार फोकस बना हुआ है। यूपी सरकार ने हाल ही में मदरसों की समय सारिणी में बदलाव किया था। जिसके तहत मदरसों में छह घंटे तक पढ़ाई का फैसला किया गया। वहीं, सरकार के इस फैसले का मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी सराहा। मदरसों की समय सारिणी में एक घंटे की बढ़त से छात्रों की पढ़ाई पर अधिक फोकस बनेगा सरकार ने इसको ध्यान में रखते हुए बदलाव किया। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से जारी हुई नई समय सारिणी के मुताबिक, प्रदेश में 14,513 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं, हालांकि, अभी तक गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का आंकड़ा सामने नहीं आया है।
.
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से जारी हुई नई समय सारिणी के मुताबिक, प्रदेश में 14,513 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं, हालांकि, अभी तक गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का आंकड़ा सामने नहीं आया है।