Cholesterol – दिल के साथ साथ है इन अंगो के लिए भी खतरनाक, रहिये सावधान

शकुंतला

Cholesterol – आधुनिक जीवन शैली और खानपान के कारण लोगो में कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना एक आम समस्या बन गयी है। बाहर  का तला भुना, लो फाइबर फूड्स, प्रोसेस्ड फूड्स और शुगर फूड्स के अधिक मात्रा में सेवन से इसका खतरा और बढ़ गया है। साथ ही एक्सरसाइज की कमी, डाइबिटीज़, हाई बीपी और अधिक एलकोहॉल लेना भी इसका कारण हो सकता है। गुड कोलेस्ट्रॉल, कोशिकाओं को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है तो वही एलडीएल यानि बैड कोलेस्ट्रॉल अगर 200 mg/dL के होता है, तो ये हमारे लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। इसे “साइलेंट किलर” भी कहा जाता है क्योंकि इसके बढ़ने पर कोई लक्षण नहीं दिखाई देता लेकिन ये स्ट्रोक या हार्ट अटैक का कारण बन सकता है।

दिल का कमजोर होना

Cholesterol एलडीएल यानि बैड कोलेस्ट्रॉल के कारण दिल तक जाने वाली धमनियों में प्लाक जमा होने लगता है, जिसके कारण धमनियों में खून का बहाव कम हो जाता है। जिससे दिल तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुँच पाता और दिल सही मात्रा में खून पंप नहीं कर पता ,जिससे दिल कमजोर होने लगता है।

स्ट्रोक का खतरा

कोलेस्ट्रॉल के बढ़ते लेवल से नसों में प्लाक जमा होने लगता है। इस स्तिथि को “एथेरोस्क्लेरोसिस” का निर्माण कहते है। इस स्थिति में नशो में खून के थक्के भी बनने लगते है और जब ये थक्के दिमाक की नशो में पहुंच जाते है तो स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है।

हाई ब्लड प्रेशर का खतरा

हाई कोलेस्ट्रॉल आपको हाई बीपी का रोगी बना सकता है। कोलेस्ट्रॉल के कारण धमनियों में प्लाक जमा होने लगता है जिससे नसों में रक्त स्राव सही तरीके से नहीं हो पाता। दिल तक खून न पहुंचने से दिल सही से पंप नहीं कर पाता। जिससे नसों की कोशिकाएं कमजोर हो जाती है और नसों के फटने का खतरा बढ़ जाता है।

WHO ने भारत में बने 4 कफ सिरप पर अलर्ट घोषित किया, कहा- इनके कंटेंट जानलेवा

LIVE TV