अचानक दिल्ली की मस्जिद में पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, जानें क्या है पूरा मामला

RSS चीफ मोहन भागवत आज दिल्ली की एक मस्जिद पहुंचे। यहां उन्होंने इमाम संगठन के प्रमुख डॉ उमेर अहमद इलयासी से मुलाकात की।

दिल्ली में हुई इस मुलाकात के बाद उमेर इलयासी नें भागवत को ‘राष्ट्र ऋषि’ बताया है। उमैर इलयासी ने कहा कि, मोहन भागवत का हमारे यहां आना एक सौभाग्य की बात है। वो इमाम हाउस पर आज मुलाकात करने आए और वो हमारे राष्ट्र ऋषि हैं।

‘भारत को विश्व गुरु बनाने की कोशिश’

अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख डॉ उमर अहमद इलियासी ने कहा, ‘देश की एकता, अखंडता बनी रहनी चाहिए, हमारी पूजा करने के तरीके अलग हो सकते हैं और उससे पहले हम सब इंसान हैं और इंसानियत हमारे अंदर रहनी चाहिए और हम भारत में रहते हैं तो हम भारतीय हैं. भारत विश्व गुरु बनने की कगार पर पहुंच रहा है और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए हम सभी को प्रयासरत रहना चाहिए। इस दौरान उमेर इलयासी के भाई शोएब इलयासी ने कहा, पिताजी का संघ के साथ एक पुराना रिश्ता रहा है। इसी परंपरा के तहत मौलाना जमील इलयासी जी की बरसी के मौके पर वह मस्जिद आए थे। यह पारिवारिक कार्यक्रम था और इसे बस इतना ही देखना चाहिए। हिंदू-मुस्लिम सद्भावना रहता ही है और उन्होंने कुछ दिन पहले मुस्लिम बुद्धिजुवियों से भी मुलाकात की, वह पहले भी मुस्लिम लोगों से मिलते रहे हैं।

इमाम इलयासी से मिलने पहुंचे RSS प्रमुख

दरअसल RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित मस्जिद में इमाम इलयासी के कार्यालय पर उनसे मिलने पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान मुस्लिम समुदाय के अन्य कई नेता भी मौजूद रहे। इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक समाज और जीवन के विभिन्न प्रकार के लोगों से मिलते रहते हैं। यह भी इसी सतत चलनेवाली संवाद प्रक्रिया का हिस्सा है।

इमरान खान ने फिर की पीएम मोदी की तारीफ, भ्रष्टाचार के मामले पर नवाज शरीफ को घेरा

LIVE TV