
उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने के लिए इनकम टैक्स (Income Tax) ने बड़ी कार्रवाई की। आयकर विभाग ने लखनऊ,कानपुर समेत एक साथ 22 जगहों पर छापा मारा है। बता दें कि विभिन्न विभागों में कार्यरत भ्रष्ट ब्यूरोक्रेट आयकर विभाग के निशाने पर हैं। सूत्रों के अनुसार UPICON से जुड़े ठेकेदारों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है।

इनकम टैक्स विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के तहत उत्तरप्रदेश के अंतर्गत कई विभागों में कार्यरत करीब डेढ़ दर्जन अधिकारी-कर्मचारी रडार पर आ गए हैं। इसमें उद्योग विभाग, उद्यमिता विकास संस्थान, उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान , यूपी इंडस्ट्रियल कंसलटेंट लिमिटेड और प्राइवेट सेक्टर के कुछ संस्थान हैं।