तेज़ धूप से महिला की हुई कायापलट, महिला के माथे का हुआ ऐसा बुरा हाल

Pragya mishra

सूरज की रोशनी से हमारे शरीर को विटामिन डी मिलता है लेकिन, यही विटामिन डी जब जरूरत से ज्यादा मात्रा में शरीर में अवशोषित हो जाए तो, इसके परिणाम घातक भी हो सकते हैं | ऐसा ही एक मामले की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है | मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक ब्रिटिश महिला ने दावा किया है कि, उसकी बदली हुई काया के पीछे केवल और केवल आधे घंटे की तेज धूप है |

ब्रिटिश महिला लेटे कर ले रही थी सनबाथ

ब्रिटिश महिला सिरिन मुराद का कहना है कि, वह अपनी छुट्टियों के दौरान बुल्गेरिया के एक बीच पर पहुंची थी | और बीच पर सनबाथ लेते हुए अक्सर लोग स्किन को धूप की खतरनाक किरणों से बचाने के लिए सन्सक्रीम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन, सिरिन बिना किसी सन्सक्रीम के बीच के किनारे लेट गई | जहां करीब आधे घंटे की सनबाथ से पहले तो माथे पर हल्की जलन महसूस हुई लेकिन, अगली सुबह उसके लिए सब कुछ बदलने वाला था |

बताया जा रहा है कि, अगली सुबह वह माथे पर जलन के साथ हल्का दर्द भी महसूस करने लगी थी और धूप में लेटने की वजह से उसका माथा लाल पड़ गया था | सिरिन के माथे की त्वचा सिकुड़ चुकी थी और वह खुद पेशे से ब्यूटीशियन थी लेकिन, समझ नहीं पा रही थी कि, सनबर्न इतना खतरनाक कैसे हो सकता है | जिसके बाद ब्रिटिश महिला सिरिन मुराद ने अपनी तस्वीरों को कैमरे में कैद कर साझा भी कीं, हालांकि महिला बाद में डॉक्टर्स से मिली और इसके लिए दवाईयां लेना भी शुरू कर दिया है |

LIVE TV