एक बार फिर नहीं चला तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ का जादू, नहीं दिखा पाई जलवा

Dobaaraa Box Office Collection: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू स्टारर फिल्म दोबारा 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे पहले ही दिन दर्शकों का बेहतर रिस्पॉन्स मिला। फिल्म की कमाई को देखकर माना जा रहा है कि ये भी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा कमाई करने में सफल रहेगी।

फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने रिलीज के दिन 72 लाख रुपये की कमाई की। फिल्म क्रिटिक्स ने ‘दोबारा’ को लेकर अच्छे रिव्यूज दिए और स्क्रीनिंग में भी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया लेकिन ओपनिंग डे पर ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिखी. ‘दोबारा’ एक साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें टाइम लूप का भी कुछ ट्विस्ट देखने को मिल रहा है।

दर्शकों की भीड़ नहीं जुटा पाई दोबारा:

रिपोर्ट्स की माने तो अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दोबारा’ के लिए 15.9 लाख रूपये की एडवांस बुकिंग हुई थी। इनमें वो ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं जो ऑनलाइन बुकिंग के लिए ना देकर खुद बेचने के लिए होल्ड पर रखते हैं । अगर जनता फिल्म को लेकर माउथ पब्लिसिटी करती तो पहले दिन ये एडवांस बुकिंग बढ़ सकती थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। एक हिंदी वेबसाइट की खबर के मुताबिक रिपोर्ट्स ये बता रही है कि ‘दोबारा’ की मात्र 2-3 % ऑक्यूपेंसी के चलते कई थिएटर्स ने भी शो कैंसिल किए हैं। ऐसा में मात्र 275 से 300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म के लिए कोई खास उम्मीद नहीं बचती है।

LIVE TV