बस्तर में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, नदियों में तब्दील हुई पुल और सड़के

बस्तर में पिछले 2 दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो चूका है। वहीं , बस्तर के उड़ीसा से निकली मरखंडी, और इंद्रावती नदी भारी उफान पर है। भरी बारिश के चलते नेशनल हाईवे-30 पर गाड़ियों की लम्बी कतार से चक्का जाम हो गया है, जिसके चलते आवागमन भी बाधित हो चुका है। पुल और सड़क नदियों में तब्दील हो गई हैं।

बता दें कि, नेशनल हाइवे 30, जो राष्ट्रीय राज मार्ग जगदलपुर से रायपुर के लिए गुजरती है, 2 दिनों से भारी वर्षा के कारण लोंगो के लिए मुसीबत बन चुका है। लग-भग रात 2 बजे से सोनारपाल में भरा पानी सड़क पर उफान आया हुआ है। नेशनल हाइवे में कई यात्री बस भी फंसी हुई है, जिसके कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर नारायपुर विधायक चंदन कश्यप बाढ़ की जायजा लेकर बाढ़ में फसें यात्रियों के लिए भोजन व्यवस्था कर रहे हैं। और किसी को नुकसान हो, इसके लिए बस्तर पुलिस बल सुरक्षा में मुस्तैद है।

LIVE TV