कोकोनट ऑयल दिलाता है आपके बालों को इन समस्याओं से छुटकारा, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

आजकल केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से बाल रूखे, बेजान और कमजोर हो जाते हैं और इसका सबसे बड़ा कारण मार्केट में मिलने वाले शैंपू हैं, जिनका पीएच बालों के पीएच लेवल से काफी ज्यादा होता है साथ ही इससे बाल अपनी शाइन खो सकते हैं | स्वस्थ बालों के लिए कोकोनट प्रोड्क्टस बहुत फायदेमंद होते हैं और कोकोनट ऑयल में लॉरिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो कोकोनट प्राकृतिक रूप से बालों का पीएच लेवल मेंटेन करने में मदद करता है |

कोकोनट शैंपू करें इस्तेमाल

मजबूत और सिल्की बालों के लिए कोकोनट शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए | स्टाइल क्रेज के अनुसार बालों का पीएच 3.7 होता है और मार्केट में मिलने वाले अधिकतर शैंपू 5.5 पीएच लेवल के होते हैं, जो बालों के लिए नुकसानदायक साबित होते हैं. इसलिए कोकोनट शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं |

कोकोनट ऑयल और एलोवेरा जैल की करें मसाज

1 कप कोकोनट ऑयल और थोड़ा एलोवेरा जैल लें इसमें खुशबू के लिए एसेंशियल ऑयल भी मिला सकते हैं और इस मिश्रण को मिक्स करके नॉर्मल कंसिस्टेंसी में बालों पर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए लगा लें | इसमें कोई झाग नहीं बनेगा, लेकिन स्कैल्प पर मिश्रण की मसाज करने से गंदगी निकल जाएगी और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और 20 मिनट बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें |

डैंड्रफ से निपटने के लिए कोकोनट शैंपू

कोकोनट ऑयल में एंटीमाइक्रोबियल्स और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं, जो बालों और स्कैल्प दोनों को हाइड्रेट करता है इससे डैंड्रफ की परेशानी दूर हो सकती है | इसे बनाने के लिए आधा कप कोकोनट मिल्क, थोड़ा माइल्ड शैंपू, ग्लिसरीन, चार चम्मच कोकोनट ऑयल और एसेंशियल ऑयल लें. सभी चीजों को एक बर्तन में अच्छे से मिक्स कर लें और इस मिक्सचर को फ्रिज में रखकर लंबे समय तक भी इस्तेमाल कर सकते हैं | इससे थोड़ी मात्रा में स्कैल्प पर मसाज करके पानी से धो लें |

LIVE TV