‘शमशेरा’ के दूसरे दिन कि कमाई ने भी किया निराश

Yashasvi Srivastava

रणवीर कपूर कि फिल्म शमशेरा जोर शोर के प्रचार के बावजूद भी कुछ अच्छी कमाई नही कर पाई। ओपनिंग डे कलेक्शन तो ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से कम था।

Box Office Prediction: Ranbir Kapoor starrer Shamshera to open around Rs.  15 crores mark :Bollywood Box Office - Bollywood Hungama

अभिनेता रणवीर कपूर की शादी के बाद रिलीज हुई पहली फिल्म शमशेरा की फिल्म की हालत दूसरे दिन भी अच्छी नही दिखी।  करीब 4 साल बाद फिल्म ‘शमशेरा’ से पर्दे पर वापसी की है। इस फिल्म को लेकर मेकर्स और एक्टर्स के साथ-साथ बॉलीवुड को भी काफी उम्मीदें थी। लेकिन अफसोस बड़े बजट की मसाले से भरपूर एंटरटेनमेंट फिल्म ‘शमशेरा’ भी बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन कर रही है।150 करोड़ की लागत से बनी फिल्म रिलीज के पहले दिन मात्र 10 करोड़ की कमाई कर पाई। साल 2022 में रिलीज हुई यशराज फिल्म्स की दूसरी फिल्मों की तुलना में भी कम कमाई हुई। अक्षय कुमार स्टार फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने ओपनिंग डे पर 10.4 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म क शानिवार की बॉक्स ऑफिस कमाई के आंकड़े यशराज फिल्म्स की लगातार तीसरी मेगा बजट फिल्म के फ्लॉप होने का इशारा कर रही है।फिल्म का कलेक्शन शनिवार को शुक्रवार के मुकाबले थोड़ा तो बढ़ा है लेकिन ये इतना नही है कि सिनेमाघरों के मालिक खुश हो जाएं।

150 करोड़ में बनी है फिल्म! आपको बता दें कि ‘शमशेरा’, डायरेक्टर करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी है। बताया जाता है कि यह 150 करोड़ की लागत से बनी फिल्म है। यशराज फिल्म्स ने रिलीज की हर संभव पुख्ता तैयारियां की थीं। यूं तो कहा जा रहा है कि लंबे वक्त बाद वापसी कर रहे रणबीर के लिए फिल्म के कमाई का आंकड़ा काफी अच्छा है लेकिन इस साल की अन्य फिल्मों की अपेक्षा काफी कम है।

LIVE TV