उत्तराखंड में गहरया पेट्रोल डीजल पर संकट, अधिकांश पंपों पर तेल खत्म, लोगो में अफरा तफरी का माहौल
उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल का संकट गहराने लगा है, जहां राजधानी देहरादून में संचालित हो रहे हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल डीजल के पंप पिछले तीन दिनों से खाली हैं। तो वहीं, हरिद्वार में जिले के 208 पेट्रोल पंपों में से अधिकांश पर तेल खत्म होने की कगार पर हैं।
वहीं पंप संचालकों का कहना है कि, कंपनी को पेट्रोल डीजल की आपूर्ति के लिए तीन गुना भुगतान भी किया जा चुका है इसके बावजूद सप्लाई नहीं मिल रही है।
पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष मित्तल का कहना है शहर में करीब एक दर्जन एचपी के पंप संचालित हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले तीन दिन से पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति नहीं हो रही है।
संचालकों से मिली जानकारी के मुताबिक अन्य राज्यों के एचपी के पंप के भी यही हाल हैं। फिलहाल आयल कंपनी सप्लाई के संबंध में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। शहर में संचालित हो रहे अन्य कंपनियों के पंप में वाहनों की लंबी कतार लग रही है, लेकिन अन्य कंपनियों की सप्लाई सुचारू रूप से हो रही है।