पुंछ में ऑपरेशन शिवशक्ति: सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर घुसपैठ की कोशिश की नाकाम

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर दिगवार सेक्टर में भारतीय सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शिवशक्ति के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है। बुधवार सुबह, 30 जुलाई को, सतर्क सैनिकों ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया।

भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षाबलों ने त्वरित कार्रवाई की और आतंकियों के जवाबी फायर के बावजूद उन्हें ढेर कर दिया। मुठभेड़ स्थल से तीन हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है ताकि क्षेत्र में अन्य संभावित खतरों को खोजा जा सके।

इससे पहले, सोमवार को श्रीनगर के दाचीगाम वन क्षेत्र में ऑपरेशन महादेव के दौरान सेना ने पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल 2025) के मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ आसिफ सहित तीन आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकी लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े थे, जिनमें जिबरान (पिछले साल सोनमर्ग सुरंग हमले में शामिल) और हमजा अफगानी शामिल थे। मुठभेड़ स्थल से एक अमेरिकी एम4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल, दो एके-सीरीज राइफल और अन्य गोला-बारूद बरामद हुए। इस ऑपरेशन में स्पेशल फोर्सेज 4 पैरा और 24 राष्ट्रीय राइफल्स ने सैटेलाइट फोन के उपयोग के आधार पर आतंकियों को घेरा और मुठभेड़ में उन्हें खत्म किया।

ये ऑपरेशन भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और आतंकी गतिविधियों के खिलाफ भारत की सख्त कार्रवाई का हिस्सा हैं। अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। पुंछ और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी और ड्रोन हमलों के बावजूद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया है।

LIVE TV