कमल नाथ ने बीजेपी पर लगया बड़ा आरोप, कहा- बीजेपी चुनाव के वक्त झूठी घोषणाएं करती है

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आते ही भारतीय जनता पार्टी के नेता शिलान्यास का ढोंग करते हैं।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार को प्रदेश की जनता की याद सिर्फ चुनाव के समय ही आती है। कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि कहा भाजपा सरकार को प्रदेश की जनता की याद सिर्फ चुनाव के समय ही आती है।

जब भी कोई चुनाव सामने आते हैं, मुख्यमंत्री से लेकर भाजपा के तमाम मंत्री, नेता झूठे नारियल फोड़ने निकल पड़ते हैं , झूठी घोषणाओं में लग जाते हैं, झूठे भूमिपूजन, शिलान्यास की बाढ़ सी आ जाती है।

उन्होंने आगे लिखा कि अब फिर पंचायत व नगरीय निकाय के चुनाव को देखते हुए एक बार फिर पूरे प्रदेश में जनता को गुमराह करने के लिए ये खेल शुरु हो चुका है। ख़ाली ख़ज़ाने से एक बार फिर करोड़ों के झूठे सपने दिखाये जा रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आरोप लगाया कि हर चुनाव के पहले इस तरह का खेल खेला जाता है। बाकी समय में तो सरकार इवेंट, प्रचार-प्रसार, भ्रष्टाचार और घोटालों में लगी रहती है।

LIVE TV