एंड्रयू साइमंड्स से पहले सड़क हादसे में गई इन क्रिकेटर्स की भी जान

क्रिकेट जगत के धुरंधंर आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का रविवार को सड़क दुर्घटना में आसमयिक निधन हो गया। 46 वर्षीय साइमंड्स की क्वींसलैंड राज्य के टाउन्सविले शहर में कार दुर्घटना में मौत हो गई। गौरतलब है कि इस दिग्गज खिलाड़ी के तह ही अन्य कई क्रिकेटर्स हैं, जिनकी मौत भी सड़क हादसे में हुई थी।

टॉम मायनॉर्ड- ग्लेमॉर्गन काउंटी क्लब

ग्लेमॉर्गन काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए थॉमस मायनॉर्ड की भी मौत 18 जून 2012 को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। दरअसल मायनॉर्ड ड्रग्स के नशे में अपनी मर्सडीज कार से जा रहे थे, तभी पुलिस ने शक होने पर रोका लेकिन वो पुलिस के डर से भाग लगने लगे और आगे जाकर विंबलंडन पार्क स्टेशन पर एक ट्रेन से टकरा गए, जिस वजह से उनकी मौत हो गई।

लॉरी विलियम्स- वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज क्रिकेटर लॉरी विलियम्स की मौत भी एक कार दुर्घटना में हुई थी। दरअसल 8 सितंबर 2002 को मात्र 33 वर्ष के अल्पायु में ही वो दुनिया को अलविदा कह दिए थे। जब लॉरी अपनी कार से कहीं जा रहे थे, तभी सामने से आ रही एक बस से टकराने से उनकी मौत हो गई। लॉरी अपनी छोटी से करियर में 15 वन-डे मैच खेले थे।

ध्रुव पांडोवे-भारत

पटियाला के ध्रुव पांडे की भी मौत कार एक्सीडेंट में हुई थी। दरअसल ध्रुव 31 जनवरी 1992 को एक किराए के टैक्सी से अंबाला कैंट से पटियाला के लिए जा रहे थे, तभी उनकी कार की जीटी रोड पर एक्सीडेंट हो गई और उनकी भी मौत हो गई। दुर्घटना के एक दिन बाद उनकी शव को बरामद की गई थी।

रुनाको मॉर्टन- वेस्टइंडीज

4 मार्च 2012 को रुनाको अपनी कार से जा रहे थे तभी हाइवे पर उनकी अनियंत्रित होकर किसी खंभे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें रुनाको की मौत हो गई। रुनाको ने अपना आखिरी वनडे मैच फरवरी 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

बेन हॉलिकओक- इंग्लैंड

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट टीम के कप्तान बेन की भी मौत एक कार दुर्घटना से ही हुई थी, दरअसल 23 मार्च 2002 को बेन की कार पोर्शे रोड पर एक दीवार से टकराकर मौत हो गई थी। बेन ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट और वनडे दोनों मैच खेले थे।

LIVE TV