इस तरह की त्वचा है तो हो जाएं सावधान

एजेन्सी/beauty-tips-and-tricksत्वचा को बचा कर रखने के लिए जरुरी नहीं है कि सिर्फ धूप से बचने के लिए गर्मियों में ही सनस्क्रीन लगाएं। हर मौसम में धूप की यूवी किरणों से बचने के लिए ऐसा करें।

  • त्वचा को बचाने के लिए सेंसेटिव त्वचा वाले किसी भी कॉस्मेटिक का प्रयोग सावधानी से करें। चाहे वो क्लींजर हो, साबुन हो या फिर माश्चराईजर हो, संभलकर इस्तेमाल करें। कॉस्मेटिक्स का अच्छे ब्रांड का इस्तेमाल करें। इससे बहुत फायदा होगा।
  • जिनकी त्वचा सेंसेटिव है उन्हें ध्यान रखना चाहिए। रोजाना नींबू पानी पिएं इससे रक्त से जहरीले तत्व बाहर निकलते हैं और त्वचा दमकती है।  
  • जिनकी त्वचा सेंसेटिव है उन्हें ध्यान रखना चाहिए। रोजाना नींबू पानी पिएं इससे रक्त से जहरीले तत्व बाहर निकलते हैं और त्वचा दमकती है।  
  • नारियल का तेल सेंसटिव त्वचा के लिए बेहतर होता है। रोजाना नारियल तेल पूरे शरीर पर लगाएं। फायदा होगा।
  • कच्चे दूध और गुलाब जल का प्रयोग ज्यादा करें। 
  • ग्रीन टी का सेवन करें। सेंसेटिव त्वचा वालों के लिए ग्रीन टी बहुत कारगर है। चाय और कॉफी से दूर रहना चाहिए सेंसेटिव लोगों को।
LIVE TV