देश भर में जातीय जनगणना को लेकर क्षेत्रिय दल एक मत होते दिखाई दे रहे हैं। बुधवार को बिहार एकजुटता देखने को मिला है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने जातीय जनगणना को लेकर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की।

उनके आश्वासन के बाद इस मुद्दे पर पदयात्रा का अपना कार्यक्रम टाल दिया है। यादव ने बुधवार शाम को सीएम नीतीश कुमार से सात, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर मुलाकात की।
इस मुलाकात के बाद श्री यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सीएम जातीय जनगणना कराएंगे। उन्होंने जल्द ही इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने का आश्वासन दिया है। इसपर देर होने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सबका काम करने का तरीका अलग होता है।
नेता प्रतिपक्ष ने बिहार से दिल्ली तक की अपनी पदयात्रा को फिलहाल टाल दिया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यदि सरकार नहीं मानी तो वह सड़क पर संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेंगे। जिन मुद्दों को उन्होंने उठाया है उसे वह पूरा कराएंगे ।