भारतीय डाक विभाग में नौंकरी पाने का सुनहरा मौका, विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्तियां

( रितिक भारती )

डाक विभाग में नौंकरी करके करियर बनाने के इच्छा रखने वाले युवा अभ्यर्थियों के पास सुनहरा मौका है। डाक विभाग में यह भर्तियां 10वीं पास के लिए है। बता दें कि डाक विभाग द्वारा यह भर्तियां देश भर के ग्रामीण डाकघरों में की जाएगी। ग्रामीण डाक सेवक के कुल 38926 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 मई 2022 से शुरू कर दी गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जून 2022 है। ऐसें में आवेदन करने के इच्छुक 10वीं पास अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं।

पदों का विवरण

भारतीय डाक विभाग ने ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांचपोस्टमास्टर समेत 38,926 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों की ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर लें।

शैक्षिक योग्यता

डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 (हाई स्कूल, सेकेंड्री, माध्यमिक) की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। उसकी लोकल भाषा आना अनिवार्य है।

आयु सीमा और आवेदन शुल्क

इन पदों पर अप्लाई कर रहे उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. वहीं, अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो उम्मीदवारों को पदों पर अप्लाई करने के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगो।

वेतन की जानकारी

ब्रांच पोस्टमास्टर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 12,000 रुपये महीने वेतन दिया जाएगा। वहीं, अन्य पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 10,000 रूपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

कैसे करें आवेदन

भारतीय डाक विभाग में काम करने के इच्छुक उम्मीदवार केवल indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर कर आवेदन सकते हैं।

LIVE TV