
यूक्रेन पर महीनों से हकनहक कहर बरसाने वाले पुतिन को कैंसर होने की ख़बर सामने आई है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन कैंसर की सर्जरी करवाने के लिए जा सकते हैं। उनके गैरहाजिरी में वो रसिया के सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पैट्रुशेव को सत्ता सौंप सकते हैं।

बता दें कि यह ख़बर न्यूयॉर्क पोस्ट की एक अपुष्ट ख़बर में यह दावा किया है कि पुतिन से कथित तौर पर डॉक्टर ने कहा है कि कैंसर के ईलाज के लिए सर्जरी करवाना ही पड़ेगा। न्यूयॉर्क पोस्ट ने एक टेलीग्राम चैनल के हवाले से इस ख़बर का रहस्योघाटन किया है।
टेलीग्राम को रूसी खूफिया एजेंसी में सेवा दे चुके पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल चलाते हैं। इस ख़बर को समाचार एजेंसी ने भी जानकारी दी है कि इस पुर्वानुमानित सर्जरी और रिकवरी के कारण पुतिन को थोड़े समय के लिए सत्ता से हटना पड़ेगा।
न्यूयॉर्क पोस्ट ने हाल ही में पुतिन के बीमार से दिखने और सार्वजनिक तौर पर उनके अजीब तरह से बर्ताव करने के बारे में कहा कि रूसी राष्ट्रपति के कैंसर होने की अफवाह है, इसके साथ ही उन्हें और भी कई शारीरिक दिकत्तें हैं। उन्हें पार्किसन बीमारी भी है।
वहीं इस विषय पर एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स की पुष्टि नहीं की जा सकी। इस ख़बर पर अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने समोवार को कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं देखा है जिससे हम ऐसा कह सकें।
कुछ दिन पहले कथित तौर पर एक खबर आई थी कि पुतिन ने निकोलाई पास्ट्रुशेव के साथ बड़ी तल्लीनता से करीब दो घंटे बात की थी। उस दौरान उन्होंने कहा था कि हम सब जानते हैं कि पुतिन ने संकेत दिया है कि पास्ट्रुशेव को वो अपना एकमात्र विश्वस्नीय और दोस्त मानते हैं।
इसके साथ ही राष्ट्रपति ने वादा किया है कि अगर उनकी सेहत बिगड़ जाए तो असल नियंत्रण अस्थाई तौर पर पैट्रुशेव के हाथ में चला जाएगा।
गौरतलब है कि टेलीग्राम चैनल के मालिक ने दावा किया है कि पेट्रुशेव पूरी तरह से बुरे हैं। वह व्लादिमिर पुतिन से बेहतर नहीं हैं। वो उनसे भी अधिक चालू किस्म के हैं और मै कहूंगा कि और भी अधिक कपटी हैं। अगर वो सत्ता में आते हैं तो रूस की दिक्कतें और कई गुना बढ़ जाएंगी।