रवींद्र जडेजा ने छोड़ी CSK की कप्तानी, धोनी को सौंपी गई टीम की कमान

(अराधना)

इंडियन प्रीमीयर लीग (IPL) से बड़ी खबर सामने आई है। सीएसके के नए कप्तान बने रवींद्र जडेजा ने अचानक सीजन के बीच में अपनी टीम की कप्तानी छोड़ दी। जडेजा ने एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी को टीम की कप्तानी सौंप दी है। जडेजा की कप्तानी में टीम के बेहद खराब प्रर्दशन से सीएसके के प्रमोटर और प्रबंधन नाखुश थे और इसी वजह से उन्हें कप्तानी गंवानी पड़ी।

IPL 2022 से 2 दिन पहले बने थे कप्तान

रवींद्र जडेजा पर कप्तानी का दबाव साफ नजर आ रहा था। एक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर जडेजा का प्रर्दशन खराब रहा। सी वजह से अंकतालिका में सीएसके का 9वां स्थान है। उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी कम नजर आ रही हैं। आईपीएल शुरू होने से 2 दिन पहले ही धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ी थी जिसके बाद जडेजा को टीम का नया कप्तान बनाया गया था। कई दिग्गजों ने जडेजा के कप्तानी पर सवाल भी उठाया था।

जडेजा के प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट थी नाखुश

सुत्रों के अनुसार प्रमोटर और टीम मैनेजमेंट ने जडेजा से ऐसे प्रर्दशन की उम्मीद नहीं की थी। सीएसके के कैंप में सभी को लगा कि जरुरत से ज्यादा कप्तानी का प्रेशर लेने के कारण उनका खुद का परफॉर्मेंश भी निराशाजनक रहा। जडेजा ने 22.40 की औसत से 112 रन ही बनाए हैं और 8 मैचो में केवल 5 विकेट ही लिया है। पिछले सीजन की तरह इस बार टीम के लिए मैच फिनिशर के रोल में खरे नही उतरे।

क्यों धोनी की कप्तान के रूप में वापसी हुई?

जडेजा की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2022 में बेहद खराब प्रदर्शन के चलते धोनी के हाथों में दूबारा से टीम की कमान सौंपी गई। अगर सीएसके प्लेऑफ की रेस में बने रहना चाहता है तो उसकी टीम को आगे की मैचो में जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा, जिसके ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट ने ये फैसला लिया है।  

LIVE TV