
दिलीप कुमार
देश भर में एक बार फिर कोरोना बड़ी तेजा से पैर पसार रहा है, जिसे लेकर पिएम मोदी ने आज यानी बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने इस बैठक में स्पष्ट करते हुए कहा है कि कोरोना की चुनौती अभी पूरी तरह से टली नहीं है।

ओमीक्रॉन और उसके सब वैरिएंट्स किस तरह गंभीर परिस्थिति पैदा कर सकते हैं, ये यूरोप हम यूरोप के देशों में देख सकते हैं। विगत कई महीनों में इन वैरिएंट्स से मामले बढ़े हैं, कई देशों के मुकाबले में भारत ने हालात को नियंत्रित रखा है।
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना को लेकर ये हमारी 24वीं बैठक है। महामारी के दौर में जिस तरह केंद्र और राज्यों ने मिलकर काम किया है और जिन्होंने कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है, मै सभी कोरोना वॉरियर्स की प्रशंसा करता हूं।
विगत दो हफ्तों से नए मामलों की संख्या बढ़ी है, जिसे ध्यान में रखते हुए हमें अलर्ट रहना चाहिए। दो वर्षों के भीतर इंफ्रस्ट्रक्चर से लेकर ऑक्सीजन सप्लाई तक कोरोना से जुड़े हर पक्ष में जो आवश्यक है उसे देने का काम किया है। तीसरी लहर में स्थितियां अनियंत्रित होने की ख़बर सामने नहीं आई है।
उन्होंने देश में चल रहे टीककरण अभियान को लेकर कहा कि आज देश में 96 % वयस्क आबादी को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है और 15 साल के ऊपर बच्चों को करीब 85 % लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। मार्च में हमने 12-14 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया था। कल से 6-12 वर्ष के बच्चों के लिए भी को-वैक्सीन टीके की अनुमति मिल गई है।