
दिलीप कुमार
हाल ही में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों संपन्न हुआ है, जिसमें कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब आगामी दिनों में गुजरात में भी विधानसभा चुनावों होना है। चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार हार्दिक पटेल कांग्रेस के आलाकमान से नाराज चल रहे हैं, जिस वजह से हार्दिक पटेल ने हाल ही में दिल्ली जाकर बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात की है। उनके इस मुलाकात के बाद यह कयास लगाया जा रहे हैं कि जल्द ही हार्दिक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
गुजरात में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है। बता दें कि विधानसभा चुनावों से पहले पाटीदार नेता नरेश पटेल को पार्टी में शामिल करने के कांग्रेस के प्रयासों से हार्दिक नाराज हैं।