
महासमुन्द जिले के सरायपाली विधान सभा के अन्तर्गत ग्राम सेमलिया में राधाकृष्ण मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया था। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक किस्मत लाल नंद राधाकृष्ण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में बुलाने के लिये धन्यवाद दिया व ग्रामीणों के मांग पर सामुदायिक भवन के लिये 6,50,000 रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की।

मुख्य अतिथि रामबिलास साहू ने अपार जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “आप लोगों के प्यार व दुलार मुझे रायपुर से सरायपाली के सेमलिया ले आया। सचमुच में भगवान राधा कृष्ण जी का ही आशीर्वाद रहा है, तभी मैं आज सेमलिया के मंदिर में भगवान राधा कृष्ण के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर कार्यक्रम का साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया हूं।” रामबिलास साहू प्रदेश अध्यक्ष ने आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि, “आप लोगो ने इस बड़े आयोजन में मुख्य अतिथि बना कर भरपुर सम्मान दिया, इसके लिये मैं आप सभी का हृदय से आभारी हूं।”

इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के तौर पर रामबिलास साहू प्रदेश (अध्यक्ष, छात्तीसगढ किसान कांग्रेस), कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक किस्मत लाल नंद, विशिष्ठ अतिथि ए दास साहू (प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश महामंत्री छात्तीसगढ किसान कांग्रेस), धर्मेंद्र नायक (किसान नेता, महासमुंद), बीसी सरपंच चित्रसेन, पुष्पेन्द्र पटेल (ब्लाक अध्यक्ष, सरायपाली ग्रामीण), बलराम भोई (ब्लाक अध्यक्ष, सरायपाली), पांडव नाग (ब्लाक अध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज, बसना), मुनुसिंह जगत (जिला उपाध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज), टीकाराम नायक उपस्थित रहे।