IPL 2022 RR vs KKR: आज कोलकाता और राजस्थान बीच होगा कड़ा मुक़ाबला, किस टीम का पलड़ा भारी?

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 30वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के साथ है। दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद कड़ा होने की उम्मीद है, क्योंकि राजस्थान और कोलकाता में कई धाकड़ खिलाड़ी हैं।

राजस्थान की टीम इस टूर्नामेंट में पिछले तीन में से दो मैच हार चुकी है। वहीं कोलकाता की टीम पिछले दोनों मैच हारकर आ रही है। दोनों टीमें यह मैच जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने की कोशिश करेंगी। मौजूदा समय में आरआर की टीम अंकतालिका में अपने पांच मुकाबलों में तीन जीत एवं दो हार के साथ छह अंक (+0.389) लेकर पांचवें स्थान पर स्थित है, वहीं केकेआर की टीम अपने छह मुकाबलों में तीन जीत और तीन हार के बाद छह अंक (+0.223) लेकर छठवें स्थान पर काबिज है। केकेआर की टीम को अपने पिछले मुकाबले में जहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट से मात खानी पड़ी थी। वहीं राजस्थान की टीम को गुजरात ने 37 रनों से हराया था। राजस्थान और कोलकाता में कई धाकड़ खिलाड़ी हैं। विस्फोटक ओपनर जोस बटलर राजस्थान की ताकत हैं, तो कोलकाता के आंद्रे रसेल अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से तूफान मचा सकते हैं। इस मैच में कई बल्लेबाज और गेंदबाजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के अबतक 25 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान दोनों टीमों का पलड़ा लगभग बराबर रहा है। दरअसल राजस्थान की टीम को कोलकाता के खिलाफ जहां 11 मुकाबलों में जीत मिली है, वहीं केकेआर को राजस्थान के खिलाफ 13 मुकाबलों में विजयश्री मिली है।

राजस्थान के लिए जोस बटलर ओपनिंग में शानदार काम कर रहे हैं। वो इस टूर्नामेंट में एक शतक लगा चुके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बटलर के बल्ले से अब तक 272 रन निकल चुके हैं। उमेश के सामने बटलर को रोकने की कड़ी चुनौती होगी। इसके अलावा लोगों को कप्तान संजू सैमसन और निचले क्रम के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर से भी एक और आतिशी पारी की उम्मीद रहेगी। राजस्थान की गेंदबाजी दमदार है। अश्विन और चहल की जोड़ी कमाल का प्रदर्शन कर रही है। वहीं बोल्ट और कृष्णा भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। हालांकि, बोल्ट चोट के चलते पिछला मैच नहीं खेले थे, लेकिन इस मैच में उनके खेलने की पूरी संभावना है।

वहीं विपक्षी टीम केकेआर के लिए आज के मुकाबले में कप्तान श्रेयस अय्यर, विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल, पैट कमिंस और उमेश यादव ‘X फैक्टर’ साबित हो सकते हैं। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला अब तक इस सीजन में कुछ खास नहीं कर सका है, लेकिन इस मैच में वे बड़ी पारी खेलने की उम्मीद कर रहे होंगे। अय्यर ने पिछले मैच ही तीन बदलाव किए थे। लगातार खराब प्रदर्शन के बाद रहाणे को टीम से बाहर किया गया था। उनकी जगह फिंच को मौका मिला था। फिंच भी पहले मैच में फ्लॉप रहे पर उन्हें और मौके मिलना तय है। चौथे नंबर पर नितीश राणा ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था। इसके अलावा रसेल एवं कमिंस बल्ले और गेंद दोनों से उम्दा प्रदर्शन करने में माहिर हैं। वहीं मौजूदा सीजन में उमेश यादव की गेंदबाजी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो रहा है।

राजस्थान रॉयल्स

संभावित प्लेइंग XI: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रॉसी वैन डेर डूसेन, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल।

कोलकाता नाईट राइडर्स

संभावित प्लेइंग XI: एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, अमन हकीम खान और वरुण चक्रवर्ती।

LIVE TV