
आईपीएल 2022 के 16वें मुकाबले में राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर गुजरात टाइटंस को रोमांचक जीत दिला दी। गुजरात ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली है। ये गुजरात की लगातार तीसरी जीत हैं। वहीं, पंजाब की ये दूसरी हार है।

गुजरात ने पंजाब के 190 रन के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुजरात की टीम ने इस सीजन की लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली है। 190 रन के स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ वेड सिर्फ 6 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद शुभमन गिल और अपना पहला मैच खेल रहे साईं सुदर्शन ने टीम को संभाला। दोनों ने 101 रन की साझेदारी की। राहुल चाहर ने गुजरात की शतकीय साझेदारी को धवस्त कर दिया है। उन्होंने साई सुदर्शन को 35 के स्कोर पर मयंक के हाथों कैच कराया।
इसके बाद मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। गुजरात को आखिरी 24 गेंदों में 50 रनों की आवश्यकता थी। कप्तान हार्दिक पांड्या मैदान में उतर चुके थे। मैच का रुख तब पलटने लगा जब गेंदबाज़ी करने अर्शदीप सिंह आए। अर्शदीप ने 18वें ओवर में महज पांच रन दिए, जिसके बाद गुजरात को जीतने के लिए 12 गेंदों में 32 रन की ज़रूरत। गिल और पांड्या गुजरात की उम्मीदों को संभाले हुए थे। लेकिन 19वें ओवर में गुजरात टाइटंस को तीसरा बड़ा झटका तब लगा, जब शुभमन गिल अपने पहले आईपीएल शतक से चार रन से चूक गए 96 के स्कोर पर रबाडा की गेंद मयंक को कैच थमा बैठे।

गुजरात टाइटंस को जीत के लिए आखिरी छह गेंदों में 19 रन की दरकार थी। शुभमन के आउट होने से मैच रोमांचक हो चुका था। क्रीज़ पर मौजूद थे पांड्या और मिलर। लेकिन आखिरी ओवर गुजरात को बड़ा झटका लगा। कप्तान हार्दिक पांड्या 18 गेंदों में 27 रन बनाकर रन आउट हो गए। आखिरी ओवर की ज़िम्मेदारी ओडियन स्मिथ के हाथों में थी। स्मिथ ने तीसरी गेंद पर तेवतिया को रन आउट करने के लिए एक ओवर थ्रो कर दिया जिसके चलते राहुल तेवतिया स्ट्राइक पर आ गए। अब महज़ दो गेंदों पर 12 रनों की दरकार थी। पंजाब पूरी तरह से हावी था लेकिन राहुल ने आखिरी 2 गेंद पर 2 छक्का जड़ कर गुजरात को शानदार जीत दिला दी।

इससे पहले लियाम लिविंगस्टोन (64) और शिखर धवन (35) की शानदार पारी की वजह से पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुजरात टाइटंस को 190 रनों का लक्ष्य दिया था। पंजाब ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए। टीम की ओर से धवन और लिविंगस्टोन के बीच 32 गेंदों में 52 रनों की सफल साझेदारी हुई। गुजरात की ओर से राशिद खान ने सबसे ज्यादा तीन सफलताएं अपने नाम कीं। वहीं, दर्शन नालकंडे ने दो विकेट झटके, जबकि मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और लॉकी फग्र्यूसन ने एक-एक विकेट लिया।