UP Chunav 5th Phase: सपा बड़ा आरोप, SDM ने BJP को वोट देने का बनाया दबाव, जानिए लेटेस्ट अपडेट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान जारी हैं। इस चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान किए जा रहे हैं। मतदान शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे। सुबह 11 बजे तक 21.39% मतदान हुआ है।

इस दौरान सपा ने शिकायत करते हुए लिखा कि गोंडा के विधानसभा तरबगंज-299 में एसडीएम घर में घुसकर बीजेपी के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बना रहे हैं। सपा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि, “गोंडा के विधानसभा तरबगंज-299 में एसडीएम घर में घुसकर बीजेपी के पक्ष में मतदान के लिए बना रहे हैं दबाव। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लेकर गंभीर कार्रवाई करें।”

693 उम्मीदवार मैदान में

पांचवें चरण के चुनाव में कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला उम्मीदवार हैं। पांचवें चरण के चुनाव में कुल 25,995 मतदेय स्थल और 14030 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं।

इन ज़िलों में पांचवें चरण का मतदान जारी है

यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। मतदान आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होना है। पांचवें चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले में मतदान हो रहे हैं।

LIVE TV