दिलीप कुमार
हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण में भारी गिरावट को ध्यान में रखते हुए राज्य में कोविड-19 से संबंधित लागू सभी शर्तों को वापस ले लिया है। राज्य सरकार ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोविड के उचित व्यवहार संबंधी सभी दिशानिर्दोंशों का सख्ती से पालन करने की अपील की है। यह आदेश हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (HSDMA) के मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा जारी किया गया है।

आपको बता दें कि कोविड-19 के तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने महामारी अलर्ट- सुरक्षित हरियाण के तहत कई शर्तों को लागू किया था। इन सभी दिशा-निर्देशों को 5 फरवरी 2022 को लागू किया गया था, जिसे राज्य कार्यकारी समिति ने अधिनियम 2005 के तहत लागू सभी प्रतिबंधों को हटाने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि देश भर में कोविड संक्रमण के घटते रूझान को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से प्रतिबंधों को समाप्त करने या उनमें संशोधन करने को कहा है।केंद्रीय स्वस्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को पत्र लिखते हुए कहा कि राष्ट्रव्यापी कोविड मामले में निरंतर गिरावट देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड केस का सकारात्मकता दर निरंतर घट रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए राज्यों को कोविड संक्रमण से बचाव हेतु लागू किए गए नियमों पर समीक्षा कर उसमें संशोधन करना चाहिए।
बता दें कि आधिकारिक रिकार्ड के मुताबिक 16 फरवरी 2022 को कुल एक्टिव केस 3,70,240 था। उपलब्ध आंकड़ों से पता चला है कि पिछले 24 घंटो में 82,988 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में रिकवरी रेट 97.94 प्रतिशत है। देश में कोविड के शुरूआत से लेकर अबतक 4,18,43,446 लोग संक्रमित हुए हैं।