
(कोमल)
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir)का निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। आपको बताते की वर्ष 2023 तक रामलला को गर्भ गृह में स्थापित करने के लिए बैठक में मंथन हुआ, तो वहीं अयोध्या को आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस करने की भी तैयारी पर चर्चा हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यहां मॉडर्न कंट्रोल रूम से पूरे अयोध्या की निगरानी की जाएगी। अयोध्या के सर्किट हाउस में राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक रविवार को संपन्न हुई. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि कार्य की प्रगति कार्यअवधि के अनुरूप चल रही है. प्लिंथ के निर्माण में ग्रेनाइट स्टोन लगाया जा रहा है. बंसी पहाड़पुर के 17000 ग्रेनाइट स्टोन अयोध्या पहुंच चुका है. प्लिंथ में ग्रेनाइट पत्थर लगाए जा रहे हैं। वही अनिल मिश्रा ने बताया कि इस समय पहली लेयर का काम चल रहा है। बताते चले की प्रतिदिन 20 से 25 पत्थर लगाए जा रहे और आने वाले समय में कैसे जल्द से जल्द 80 से 100 पत्थर लगाये जाए इस पर मंथन हो रहा है। जहा इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ‘वर्ष 2023 में गर्भ गृह में रामलला को स्थापित कर श्रद्धालुओं को दर्शन कराने का लक्ष्य रखा गया है।

वही बैठक में प्लिंथ के निर्माण कार्य रिटेनिंग वॉल के कार्य पर भी हुई विस्तृत चर्चा हुई है। उम्मीद है कि मई और जून के बाद गर्भ गृह का बंसी पहाड़पुर के पत्थर से काम शुरू हो जाएगा. वहीं राम मंदिर की सुरक्षा भी आधुनिक होगी और मैन पावर कम लगेगा साथ ही रामलला के दर्शन श्रद्धालु राम झरोखा से कर सके इसका निर्माण भी हो रहा है।