सीएम योगी का बड़ा बयान-कैराना और मुजफ्फरनगर में पड़ने वाली मई,जून की गर्मी को बना दूंगा शिमला

अभिनव त्रिपाठी

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच तीखी नोंक-झोंक शुरू हो गई। पक्ष – विपक्ष एक दूसरे पर खूब आरोप लगा रहें है। इसी दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में हमारी सरकार आने के जो विकास कार्य हुआ है वो दिखना शुरू हो गया है और जिसका आशीर्वाद जनता चुनाव के दौरान देगी। साथ ही साथ उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो गर्मी कैराना और मुजफ्फरनगर में दिखाई दे रही है वो सब कुछ ही समय में शांत हो जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा की महज गर्मी ही नहीं कम होगी मैं इस जगह को मई जून में भी शिमला होने का एहसास दिला दूंगा।

आपको बता दें की इसके साथ उन्होंने कहा कि जो भी व्यापारी डर और भय के कारण घर छोड़ कर चले गए थे उन्हे उनके दुकानों में लाने का काम सरकार ने किया। अब कोई भी दंगा फैलाता है तो उसके ऊपर कठोर कार्यवाही होती है। इस दौरे पर मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री ने खुर्जा के कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व की वजह से भारत वैश्विक स्तर पर सराहा जा रहा है।
सपा और बसपा पे निशाना साधते हुए योगी ने कहा इसनकी सरकार के दौरान गुंडों और माफियाओं का राज चलता था। लेकिन जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से ऐसे अपराधियों की जगह सिर्फ जेल में है। इसके अलावा उन्होंने कहा गरीबों कि जमीनों पे जो माफिया कब्जा कर लिए उनके द्वारा किए हुए निर्माण को सरकार के बुलडोजर ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

खुर्जा और शिकारपुर में आयोजित जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा के सरकार में सिर्फ सैफई में ही विकास होता था। जबकि भाजपा के सरकार में पूरे प्रदेश में एक समान रूप से विकास हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा की जेवर एयरपोर्ट नोएडा फिल्म सिटी बनने से ये प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अब अपराधी गले में पट्टी डालकर अपने जीवन की भीख मांग रहा है।

LIVE TV