मिनटों में मिला सपा से टिकट, लंदन से पढ़ाई कर दुबई में जॉब करती थी रूपाली
(अभिनव त्रिपाठी)
यूपी के विधानसभा चुनाव के पहले दिन- प्रतिदिन एक नई-नई खबर आ रही है । इस बार सुर्खियों में है आगरा के फतेहाबाद सीट से सपा की प्रत्याशी रूपाली दीक्षित। आपको बता दें कि रूपाली आगरा के बाहुबली नेता अशोक दीक्षित की बेटी है जिन्होंने लंदन से एमबीए किया हुआ है उसके बाद दुबई में मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करने लगी राजनीतिक पृष्ठभूमि परिवार की परिस्थतियाँ विपरीत हुई तो फतेहाबाद विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर प्रत्याशी घोषित हो गई।
अगर हम फतेहाबाद सीट की बात करें तो समाजवादी पार्टी ने जब अपनी पहली लिस्ट जारी की तो उसमें राजेश कुमार शर्मा प्रत्याशी थे पर उन्हे घोषित करने के महज 36 घंटे बाद अपना निर्णय बदलते हुए रूपाली दीक्षित को टिकट दे दिया। मीडिया में मिली जानकारी के मुताबिक रूपाली ने सपा सुप्रीमों से महज तीन मिनट बात की और विधान सभा का टिकट हासिल कर लिया।
पिता समेत चार को हा हत्या के मामले में उम्रकैद
रूपाली के पिता अशोक दीक्षित समेत उनके परिवार के चार लोग हत्या करने के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहे है। जब 2016 में परिवार के चार लोगों को सजा मिली तो वो अपनी राजनैतिक सरजमीं फतेहाबाद आई उसके बाद सियासत में कदम रखा और अब प्रत्याशी के रूप में सबके सामने है।
ब्रिटेन से एमबीए करने के बाद दुबई में थी अच्छी नौकरी
आपको बता दें की रूपाली ने पुणे के सिम्बॉयसिस इंस्टिट्यूट से ग्रैजुएशन किया है। उसके बाद 2009 में वो इंग्लैंड गई और वहाँ से परास्नातक की पढ़ाई को पूरा किया इसके बाद दुबई में उनकी जॉब लग गई थी पर 2016 में परिवार पर उमड़े संकट की वजह से वो भारत गई ।
रूपाली ने मीडिया को बताया की उस वक्त पिता ने मुझसे कहा की मुझे और इस समाज को तुम्हारी बहुत जरूरत है। उस मैं दुबई की एक कंपनी में सीनियर एग्जीक्युटिव के पद पर काम कर रही थी पिता की काही ही बातों ने मुझे झकझोर दिया और मैं अपने समाज के लिए वहाँ से इस्तीफा देकर भारत लौट आई।