Weather Updates: उत्तर भारत में होगा कड़ाके की ठंड-कोहरे का दोहरा हमला, बारिश ने तोड़ा 122 साल का रिकॉर्ड

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन दूभर कर दिया है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है, वहीं बारिश और ठंडी हवाओं ने मैदानी राज्यों में परेशानी बढ़ा दी है। जनवरी की ठंड में मानसून के मौसम की तरह बारिश हो रही है। बारिश और घने बादलों ने सूर्य देव के दर्शन दुर्लभ कर दिए हैं। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अभी ठंड से राहत नहीं मिलने की चेतावनी दी है।

आईएमडी के मुताबिक, ठंड और कोहरे की दोहरी मार पड़ेगी। मौसम विभाग ने कहा कि जनवरी 2022 में इतनी बारिश हुई है कि 122 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों को कुछ दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक टूटा 122 साल का रिकॉर्ड

मौसम विभाग के मुताबिक जनवरी की बारिश ने 122 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले 1995 और 1989 में जनवरी में ऐसी बारिश देखने को मिली थी। मौसम वैज्ञानिक आरके जीनामणि ने कहा कि जनवरी 2022 की बारिश ने 122 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया क्योंकि जनवरी में अब तक 88 मिमी बारिश हुई है, जो मौजूदा मौसम डेटाबेस में 1901 के बाद से सबसे अधिक है।

यूपी में बारिश ने बढ़ाई ठंड

उत्तर प्रदेश में दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने भी अगले दो दिनों तक बारिश की चेतावनी के साथ कई इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है। लखनऊ, लखीमपुर, बहराइच, मेरठ और मुजफ्फरनगर में बारिश के कारण दिन का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।

वहीं, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में भारी बारिश की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक यूपी में 30 जनवरी तक लगातार ठंड रहेगी और अगले दो दिनों तक बारिश होती रहेगी।

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। पूरे राज्य में पिछले दो दिनों से मैदानी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में अब तक 4 फीट तक बर्फबारी हो चुकी है।

LIVE TV