उत्तराखंड: आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद हटाए गए राजनीतिक दलों के पोस्टर
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान शनिवार को चुनाव आयोग द्वारा कर दिया गया है। इसी के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिसके बाद देहरादून में नगर निगम ने सभी राजनीतिक दलों के पोस्टर और बैनर हटाए गए। देहरादून के ज़िलाधिकारी आर. राजेश कुमार ने बताया कि कल रात से आचार संहिता लागू हो गई है। आज सुबह से ही सभी राजनीतिक पार्टियों के बैनर हटाए जा रहे हैं, ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। 72 घंटे के अंदर अगर किसी भी निजी भवन में अनुमति के बिना बैनर लगाए गए हैं तो वो भी हटा दिए जाएंगे।
बता दें कि चुनावा आयोग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। इसमें उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवारी को मतदान होगा। जबकि, 10 मार्च को वोटों की काउंटिग की जाएगी। इसमें नोटिफ़िकेशन जारी करने की तारीख- 21 जनवरी 2022, नामांकन भरने की आखिरी तारीख- 28 जनवरी 2022,नामांकन पत्रों की जांच की आखिरी तारीख- 29 जनवरी 2022 और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख- 31 जनवरी 2022 होगी।